About Me

Just another human being. Trying to understand molecules of life. Lilbit curious, lilbit adventurous, lilbit rebel, nature lover. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct. Sometimes feel like to read and travel. Profession revolves around academics, science communication, media culture and education technology. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Friday, September 29, 2023

प्रतिबिम्ब घढ़ाई (Simulations)

ज्यादातर ज्ञान, फोटो समेत, गुगल बाबा से लिया गया है। इसमें आप Artificial Intelligence (AI) धमाल भी देख सकते हैं। आएंगे उसपे भी किसी और पोस्ट में।  

What is the simulation concept?

A simulation is the imitation of the operation of a real-world process or system over time. Simulations require the use of models; the model represents the key characteristics or behaviors of the selected system or process, whereas the simulation represents the evolution of the model over time.

कुछ ज्यादा ही controlled search version नहीं हो गया ?

नकल करना (Imitation): जैसे बच्चा या तोता सामने वाले की नकल करके बोलना सिखता है। बच्चा चलना-फिरना, बैठना, खाना-पीना सीखता है। 
जैसे आदमियों के डम्मी, दुकानों पे कपडे पहने खड़े रहते हैं। जैसे प्रसिद व्यक्तियों के डम्मी टाइप, wax museum में होते हैं। 
प्रतिबिम्ब घढ़ाई  (Simulations) जैसे से और भी काफी मिलते-जुलते से शब्द जैसे --
नकलची, छद्दम, अनुकृति (Mimicry)  
नकल (Copy, Ape) 
नकल उतारना (Emulate) 
गूँज, प्रतिध्वनि,  (Echo) 
प्रतिकृति (Replica) 
कॉपी बनाने की प्रकिर्या (Replicate)

Counterfeit
Imitate to do fraud
Fraudery, deceit, trickery, like magic is nothing but a trick to deceive the watchers,  designed to deceive games

Enigma Code/Machine 
The Nazi Code

Imitations in birds and European Industrialization
Imitation in living beings (Animals, Plants, Birds, Amphibians etc. )  
Human health and diseases (और कॉपी करना?)  मतलब जन्म और मौत भी कॉपी हो सकते हैं? जी हाँ। यही है हमारे समाज और इस सिस्टम की राजनीती का सच। एक ऐसा सच, जो न सिर्फ क्रूर और निर्दयी है, बल्की अगर उसकी बारीकियों को समझने लगेंगे तो भद्दा भी। 

प्रतिबिम्ब घढ़ाई  (Simulations), अच्छाई के लिए भी हो सकती है और बुराई के लिए भी। 

मशीने 
जो कहीं न कहीं या तो जीवों की हुबहु कॉपी हैं या कॉपी जैसी दिखती हैं और काम भी वैसा सा ही करती हैं। जैसे --
पंछी और हेलीकाप्टर, प्लेन, ड्रोन 
इंसान का दिमाग और कम्प्युटर का दिमाग 
सफाई वाले कीड़े-मकोड़े और रोबो क्लीनर्स  

प्रतिबिम्ब घढ़ाई प्रिंटर, स्कैनर, लिखने वाली मशीन 
जीव करेलिआ (Chameleon), सतह के रंग के अनुसार रंग बदल लेता है। कोयल जैसे कितने ही जीव, दूसरे जीवों जैसा-सा दिखने का फायदा उठाते हैं। कुछ जहरीले साँप, जहर रहित सांप जैसे दिखते हैं। ऐसे ही बहुत से पेड़-पौधे। 

अगली पोस्ट में आते हैं ऐसे-ऐसे और कैसे-कैसे, असली ज़िंदगी के केसों और राजनीतिक घुमाओं पे।  

No comments:

Post a Comment