Search This Blog

About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Tuesday, September 12, 2023

आओ हूबहू ( Ditto) रचें (34 नंबरी केस?) या ?

34 नंबरी केस?

या 1 से 2 

2 से 3 

3 से 4  या 

जुआरियों और शिकारियों के काले कारनामों की बहार?

इन्हें सिर्फ फोटोजीवी और विडियोजीवी जुर्म कह सकते हैं? या Well Planned with enough time and resources, killings? जहाँ दोनों साइड जुर्म में लगी हुई हैं, बजाय की उसे रोकने के? और वो भी इतने सारे, इतने बड़े-बड़े लोगों की जानकारी के बावजूद? इसे बूचड़खाना सिस्टम न कहें तो क्या कहें? वो बूचड़खाना, जहाँ कुर्सियों पर लोगबाग बैठते ही ऐसे-ऐसे धंधे करने के लिए हैं?    

यूनिवर्सिटी, किसने बोला या enforce करने की कोशिश की, Give keys and leave this home? 

कौन चाहता था या कहो Enforce कर रहा था, येन-केन-प्रकारेन, Leave this job?  

3D रचियता कौन हैं? 3D से पहले 1 और 2 भी होगा? क्या कहानी है उनकी? वो भी जुआरियों और शिकारियों की कहानियाँ हैं क्या?

H#30, Type-4, Bathroom कहानी क्या है? किसने रची? और क्यों? सामान्तर घड़ाई? 

3D err 30, टाइप-4 से पहले मुझे 16, टाइप-3 allot था? वहाँ भी कोई जुर्म हुआ था क्या? सामान्तर घड़ाई? 

16, टाइप-3 से पहले 

Sector-14 (54..) और sector 14 कांड। 3 और 4 (14 कांड)।  क्या है ये 14 नंबरी कांड? 3 नंबरी  को क्यों kick out किया गया था? फिर 4 तो get lost होना ही था। ऐसे किसी बन्दे की औकात ही क्या टिक पाने की? हाँ, कोई बूचड़खाना सिस्टम या घटिया राजनीति जरूर टिका के रख सकती है, ऐसे-ऐसे लोगों को भी।     

Sector 14 चलें? 

MBBS admission fraud    

Special call to Delhi University, Chemistry Department and हरियाणा roadways buses strike. सिर्फ coincidences? कितने ही coincidences, हर केस में यहाँ-वहाँ भरे पड़े हैं।    

चार नंबरी कांड की रुपरेखा, 3 नंबरी चालों और घातों में धरी है। सारे पदचिन्ह कोड वाले कोढ़ में। सबसे बड़ी बात, एक ही नाम का बंदा, आपकी ज़िंदगी में कितनी बार, एक के बाद एक, अवतार ले सकता है? और कैसे-कैसे रूप में?   

Doctor 

Bank Account Suggestion and Help, UF, USA. और फिर किसी का लैब में प्रश्न करना, " अरे तुमने Compass Bank में ही अकाउंट क्यों खोला? सब foreigners, खासकर इंडियन तो Bank of America में ही खोलते हैं।" Interesting, Compass Bank Account Number और Card नंबर।

वहाँ पे मेरा रेजिडेंस नंबर 218 

एक के बाद 2 नंबरी 

2 के बाद 3 नंबरी 

3 के बाद 4 

जब सामने वाले को ABCD न पता हो तो क्या होता है? कितनी ही घड़ाई हो सकती है। 

एक केस के बाद ही भुगतने वाले को बताने की बजाय, साथ लेने की बजाय, छुपम-छपाई खेलना, मतलब,  ऐसे-ऐसे जुर्मों को और बढ़ावा देना। और ये आज तक भी छुपम-छुपाई वाले क्या चाहते हैं? ऐसी सीरीज अगली पीढ़ी में भी शुरू हो जाएँ?      

क्या होता है, जब पता होता है या भनक तक लग जाती है? खेल खत्म। 

बस। इसीलिए उस साइको इंजेक्शन के बाद, चिड़िया चैल, हिमाचल से उड़ गई, क्युंकि उसे वो ABCD सिर्फ दिख और समझ नहीं आ रहे थे, बल्की खतरे की घंटी जैसे सिर पे बज रहे थे। जो कह रहे थे जैसे, ज़िंदगी खत्म। भाग यहाँ से बचके, भाग सकती है तो। 

यहाँ भी कहाँ रुके लोगबाग? 

यूनिवर्सिटी छोड़ो अभियान। Omex में किराये पे लेके दो महीने का किराया देने के बावजुद, सामान शिफ्ट न करना और यूनिवर्सिटी कैंपस न छोड़ना। अब बढ़िया वाली कुटाई तो होनी ही थी। क्यों MDU के महान और बहादुर VC, Registrar, Security Chief ? 

इतनी बड़ी-बड़ी हस्तियों की इतनी सारी मेहरबानी के बाद, क्या तो जनरल ब्रांच को बोला जाय और क्या टीचिंग ब्रांच वाले भारद्वाजों को? पैसा ही तो सबकुछ रह गया ना? क्यों धन्ना सेठ या कहना चाहिए सेठो? 

ED क्या है? क्या है, LED Light Crime?  कोई विज्ञापन आ रहा था। आएंगे उसपे भी किसी और पोस्ट में, "On (1), Off. (2), Over (3) , Control Freaks and Elections (4)? 

किसने बोला Omex चलो? JS? YS? IS? ISIS? कैसे-कैसे आतंकवादी हैं, दुनियाँ में? 

JS Dahiya, ENG Cell Head या Contractor of 30, Type-4, टाइप लोगबाग क्या हैं ?  ये जयसुख क्या है? अगर कोई थोड़ा और रौशनी डाल सके?          

सबसे बड़ी बात, कौन धोखे से Chail, HP, स्कूल कांड (सामान्तर केस) रचना चाहता था? अहम, जिन लोगों को साथ लिया हुआ था, क्या उन्हें उस सबकी भनक तक थी? ये दोस्त (?) या दुश्मन लोगबाग, पढ़े-लिखों को अँधेरे में रख, अनपढ़-गँवारों या कहना चाहिए की भोले-भाले लोगों को ही फसाने में क्यों रहते हैं?  "दिखाना है, बताना नहीं", कोई खेल नहीं हैं, बल्की घिनौने कांड हैं राजनीति के। बचो, जहाँ भी बच सकते हो।       

आओ हुबहु रचें? 

चाची 420 नंबरी केस क्या है? कई साल पहले जब कहीं पढ़ा तो समझ ही नहीं आया की क्या बकवास है? किसके बारे और कहाँ के बारे में बात हो रही है?  

12 नंबरी केस क्या है?    

ऐसे ही जैसे, 34 नंबरी। 

ऐसी ही कुछ और सामान्तर घढ़ाईयाँ, आसपास चल रही हैं। बचने की जरूरत है, और बचाने की भी। खासकर उन्हें, जिन्हें अंजाम क्या हो सकते हैं, नहीं पता।    

जैसे राहुल गाँधी Brussels, Belgium में क्या कर रहा था? पूर्वा या पछवा चल रही थी शायद कहीं ? 

Pa  R Vi ta कोड (neighbourhood) का इससे क्या सम्भन्ध हो सकता है? HR 12 K का इससे क्या लेना-देना हो सकता है? ये सब हर कोई नहीं समझ सकता। अड़ोस-पड़ोस में अभी कोई चोरी हुई है क्या?  बोलो खाटुश्याम, जय दादा श्याम? भोले आदमियो, किसी भगवान का खाट से भला क्या लेना देना? शायद जिन्हें कुछ और facts के बारे में मालुम हो, वही बता सकता है। राजनीति, बस यही सब है? साधन और रिसोर्सेज बर्बादी के अलावा, इसमें आम-आदमी का भला कहाँ है? कभी-कभी तो ऐसे लगता है की ये नेता लोग कैसे, कहीं भी, जोकरों की तरह मुँह उठा के चल देते हैं? नेता लोगों के इधर-उधर के, ऐसे-ऐसे विजिट्स पर बात फिर कभी, किसी और पोस्ट में।   

No comments:

Post a Comment