Search This Blog

About Me

Happy Go Lucky Kinda Stuff! Curious, atheist, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Writing is drug, minute observer, believe in instinct, in awesome profession/academics. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Saturday, January 13, 2024

भूतिया संसार और फ्रोजन स्टेट (Frozen State)?

तांत्रिक विधा, भुतिया ज्ञान और शातीर इंसानों द्वारा, अनभिज्ञ, अज्ञान, आम-आदमी का शोषण?

आओ कुछ शब्दों को जानते हैं 

Frozen, जैसे की फ्रीजर, बर्फ जमाने के लिए, Deep Freeze भी कह सकते हैं। लैब में ये deep freeze -20 भी हो सकता है और deep freeze -80 भी, प्रोजेक्ट या किन्हीं experiments की जरुरत के अनुसार। Cold Room भी हो सकता है, जिसका तापमान ज्यादातर 0 से 4 तक होता है। और भी बहुत तरह के मापदंड हो सकते हैं।     

ये शब्द आपने कहीं Campus Crime Series में भी पढ़ा होगा? Veerbhan Lab Case (-20 Deep Freeze)। मेरे खिलाफ एक शिकायत होती है की मैंने डॉ वीरभान की लैब का ताला तोड़ा और कुछ सामान उठा लिया। हकीकत ये थी की काफी वक़्त से डॉ वीरभान के खिलाफ शिकायतें हो रही थी, सिर्फ मेरे द्वारा नहीं, बल्की बाकी फैकल्टी द्वारा भी। खासकर ये, की उसने World Bank प्रोजेक्ट से 1 करोड़ का सामान अपनी लैब में रख लिया, प्रोजेक्ट के नियमों के खिलाफ और फैकल्टी की शिकायतों के बावजूद। उन दिनों, दुबारा joining के बाद, सबकुछ जैसे मेरे सिर के ऊपर से जा रहा था। इधर, उधर, उधर, शिकायतों के ढेर जैसे। उन शिकायतों में बहुत कुछ ऐसा था, जो किसी और ही जहाँ का था। कोड वाला गुप्त-गुप्त जहाँ। 

बचपन से आपकी कंडीशनिंग, किसी सिस्टम की हुई हो। मगर अचानक से आपको ढेर सारी अलग-अलग तरह की जानकारी का सामना करना पड़े। भाषा वही, जो आप बचपन से जानते हैं। मगर उसकी परिभाषा बहुत ही अलग, विचलित करने वाली। आपको समझ ही ना आए की आप कौन से जहाँ में हैं और ऐसे हालातों में कोई शिकायत करे तो कहाँ करे? जितना ज्यादा जानने की कोशिश, उतनी ही ज्यादा शिकायतें। फाइल्स पे फाइल्स। ना लोगों के कारनामें समझ आ रहे थे और ना ही हकीकत क्या है, जबरदस्ती क्या और गुनाहों को छिपाने के लिए तहों पे तहें कितनी? फिलहाल कैंपस क्राइम सीरीज को यहीं छोड़ते हैं। क्यूँकि, ये सब जानने-समझने के लिए मैं नौकरी ही छोड़ चुकी। या कहना चाहिए की छूटा दी गई थी जबर्दस्ती, रोज-रोज के ड्रामों और फाइल्स के किस्सों ने। 

मगर इसी दौरान कुछ अलग तरह की जानकारी का अध्ययन शुरू हो चुका था। कैंपस क्राइम सीरीज के अध्ययन ने उसमें काफी अहम भूमिका अदा की। उसे बार-बार पढ़े बगैर, इतना कुछ समझना मुश्किल था। इनमें आसपास की कुछ अजीबोगरीब बीमारियाँ और मौतें, किसी रहस्य की तरह जैसे ध्यान आकर्षित कर रही थी।वक़्त के साथ समझ आया की बहुत कुछ कैंपस क्राइम फाइल्स का और यहाँ के आसपास लोगों के जीवन के उतार-चढ़ावों का मिलता-जुलता-सा है। मगर कैसे? जैसे किसी में भूत आ गए हों और वो बोल रहे हों। आसपास के कुछ लोगों के शब्द यूँ लग रहा था, जैसे वो खुद नहीं बोल रहे, कोई उनसे बुलवा रहा हो। मगर इन लोगों की तो ये हकीकत की ज़िंदगी में ऐसा कुछ हो रहा था। हो रहा था या करवाया जा रहा था? मगर क्यों? इस क्यों को मेरी अपनी यहाँ की जानकारी, इधर-उधर से कुछ हिंट्स और घरों या स्कूलों के डिज़ाइन ने समझने में मदद की। कदम कदम पे हर चीज़ किसी जाले की तरह है, अलग-अलग पार्टियों द्वारा अपने मनचाहे किरदारों को घड़ने के लिए। 

Freeze से शुरू किया है तो Freeze वाले भूतों से ही जानने की कोशिश करते हैं।   

जब मैं यहाँ गाँव आई तो किसी लड़की की बातों ही बातों में कोई खास शिकायत रहती थी। उसकी सास फ्रीज पे भी ताला लगा देती है। फ्रीज़ पे ताला? क्यों? अब सास-बहु के कैसे-कैसे किस्से आपको मिल जाएँगे। क्या खास है? समाधान ऐसी सास से थोड़ा दूर रह लो। अपना घर, अपना सामान, अपना-अपना काम, शायद एक समाधान है। ऐसा ही कुछ और भी कई तरह के केसों में हो सकता है, जैसे नशेड़ी लोगों से सामान की रक्षा के लिए। या बेवजह के कौतुकियों से, तू-तू, मैं-मैं खत्म करने के लिए? आम-आदमी की आम-सी रोजमर्रा की शिकायतें या परेशानियाँ। बहुत ही छोटी-छोटी सी शिकायतें, जैसे ज़िंदगियों को ख़त्म कर रही हों। जिन्हें जानकर लगे की इनके हल तो बहुत आसान हैं। ये भी कोई समस्याएँ हैं? इन सबसे ये भी समझ आया, की जिन समस्याओं को तुमने अपनी ज़िंदगी में इतना बड़ा बना रखा है, शायद वो भी किसी के लिए उतनी बड़ी ना हों। तो समाधान शायद दिमाग का थोड़ा हेरफेर ही है।   

क्या हो, अगर फ्रीज को हम Frozen State कह दें? या मीडिया कल्चर का स्टोर? हाँ ! स्टोर ही तो करते हैं फ्रोजन स्टेट में माइक्रोब्स को। Hibernation जैसे? या शायद Dormant स्टेट जैसे?

एक तरफ सास-बहु फ्रीज़ लॉक समस्या? 

दूसरी तरफ माँ की नशेड़ी बेटे की समस्या और फ्रीज लॉक? 

कुछ और भी है इस खास तरह के स्टोर में --

ड्राइंग रुम और बाथरुम के बीच बना कोई plywood का स्टोर। ड्राइंग रूम की खिड़की स्टोर में और स्टोर से एक छोटा-सा झोंका जैसे बाहर लॉबी में। मगर दोनों ही खिड़कियाँ ज्यादातर बंद रहती हैं। स्टोर Plywood पे लिखे सब अक्सर उल्टे। जैसे SUNLEADERS अंडरलाइन R से U तक। इसके शब्द के बीच सुरज सा डिज़ाइन, वो भी उल्टा हो गया। S REDAELNU S 

RED COLOUR से समस्या? कब से? कभी तो कार तक RED COLOUR की होती थी, वो भी VARNA। सुना जो नहर में भी कुदाई थी। कैसे हो सकता है इतना सब, बिना इन पार्टियों के धकेले? 

TATA AIG DUBAI   9-11, 2009  

यूनिवर्सिटी कैंपस, बाथरूम, खिड़की, स्टोर, अलमीरा PLYWOOD और "दिया" डिज़ाइन    

आओ थोड़ा-सा और जानते हैं, सामाजिक घड़ाईयों के कोढ़ वाले इस संसार को। जैसे किसी बच्चे या कुछ बुजर्गों को नहीं पता की एन्जॉय का मतलब क्या है? जैसे तारे जमीन पे अच्छी मूवी है, वैसे ही 3-Idiots और उसका जॉय सिंह। फिर से आत्महत्या जैसा कुछ है? या कुछ और मामला है? इधर-उधर के कुछ हादसों को सच में थोड़ा और जानने की जरुरत है। जैसे लाला आत्महत्या? उससे पहले उसके किए गए काम। बैड या दिवान? ना ट्रक जैसे और PLYWOOD पे लिखा है ASSAM? कहाँ से और कैसे आते हैं ये कोड? फर्नीचर पे, घरों पे, गाड़ियों पे? मुझे भी कुछ साल पहले तक नहीं पता था। तो उसे या उस जैसे कितने ही कारीगरों को कहाँ पता होगा? 

Frozen State और किसी स्टोर का कोई लेना-देना हो सकता है?  

किसी स्टोर या बाथरुम का? या किसी माँ के स्टोर और कैंपस में किसी खास स्टोर का? या किसी पड़ोसी का स्टोर और? अरे, इतने दिमाग किसके, कैसे और क्यों चलते हैं?        

थोड़ा Media Immersion को समझते हैं 


 Patri dish (फोटो इंटरनेट से ली गई है) 
उसमें कुछ सुक्ष्म जीव की कॉलोनीयां 

एक कॉलोनी में हजारों लाखों सुक्ष्म जीव हो सकते हैं। थोड़े से जीवों को सही Growth Medium देके और सही वातावरण देकर उनकी हज़ारों लाखों में कॉलोनी बना Deep Freeze में सालों-साल स्टोर कर सकते हैं। जब चाहें उन्हें निकाल के, अपने एक्सपेरिमेंट के लिए प्रयोग कर सकते हैं। मगर Deep Freeze में कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए। उसे 24 घंटे या तो बिजली सप्लाई सुनिश्चित हो या ऐसा कोई जहाँ, जैसे ये Nordic Countries. नहीं उससे आगे भी बहुत कुछ है। 
कहीं फ्रोजन स्टेट है तो कहीं sunshine स्टेट भी है। और इनके बीच में कितने ही इंदरधनुषी रंग भी। 

क्या है वो? 

सोशल मीडिया कल्चर और सोशल इंजीनियरिंग  
हर छोटी-बड़ी कल्चर एक तरह की कॉलोनी है। बड़े ही वैज्ञानिक ढंग से बनाया हुआ सिस्टम, जिसमें रीती-रिवाज़ और धर्म या किसी भी तरह का विस्वास बहुत अहम है, उसको बनाने में और चलाने में। जानते हैं छोटे से बड़े सिस्टम और कॉलोनियों की कहानियाँ, खुद लोगों की ज़िंदगियों के हकीकत के जीवन से। और उनका वहाँ की राजनीती से किस तरह का लेना-देना है?   

No comments:

Post a Comment