Search This Blog

About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Thursday, January 25, 2024

सोशल इंजीनियरिंग और बीमारियों के सोशल अपडेट (Not A Movie Buff) 1

ये पोस्ट, 11 जनवरी, 2015 को लिखी थी, "Not A Movie Buff"। 

मैं शायद ही कभी कोई मूवी थिएटर में देखती हों। क्या हुआ कभी-कभार, दोस्तों के साथ। ऑनलाइन भी कभी-कभी। वो भी उसके Reviews पढ़ने के बाद या इधर-उधर से पता लगने पे की अच्छी मूवी है, देखने लायक। जब ये पोस्ट लिखी, उन दिनों एक विज्ञापन काफी आ रहा था। सोचा, देखुं तो क्या खास है। ठीक-ठाक मूवी थी। कोई बहुत खास नहीं। मगर, उसके कई सालों बाद, 2018 या 2019 शायद, बहुत कुछ देखा ऑनलाइन। बिल्कुल ऐसे, जैसे कोई पढ़ाई हो रही हो या शौध या खास कुछ जानने की कोशिश। थोड़ा बहुत लगा, की कुछ तो खास है, इस मूवी में। मगर क्या? खासकर, ये ट्रेलर। कोई किसी जैसा-सा भी दिख रहा है? खास किरदार जैसे? भारती? 

मगर कुछ कमैंट्स पढ़कर पता चला, वो तो तुमसे जोड़ रहे हैं। हाँ। हो सकता है। इस मूवी के देखने के कुछ साल बाद जो हुआ। Psycho अनुभव और फिर H#16 मारपिटाई। और फिर शायद, कुछ-कुछ ऐसा-सा ही हुलिया बनाने की जबरदस्त कोशिश। बाल कटवा लो। बाल कटवा लो। आपपे छोटे बाल अच्छे लगेंगे। शायद किसी ने बताया होगा उन्हें, की कभी ऐसा-सा हुलिया था मेरा। मगर जबसे बाल बढ़ाने शुरू किए, फिर वापस छोटे करवाने की कभी नहीं सोची। वो उस वक़्त सही थे। मेरे फेवरिट भी। मगर, अब मुझे इतने छोटे बाल खुद पर नहीं जचते। इससे आगे उस वक़्त का कुछ नहीं है, इस मूवी में। ये ऐसे है, जैसे हुलिया किसी वक़्त का उठा लिया और फिर कहानी किसी वक़्त की उठा के, किसी और ही वक़्त में फिट करने की कोशिश।  

थोंपने वालों की नहीं चली तो बाल जला दिए, किसी हेयर ट्रीटमेंट में। मगर मैं भी जिद्दी, कटवाए फिर भी नहीं। उसपे कलर भी करना छोड़ दिया। कोरोना ऑनलाइन टाइम था। घर से पढ़ाना था, तो चल गया। मगर इस सबने और कई सारे ऐसे-ऐसे Enforcements ने, सोशल इंजीनियरिंग और बीमारियों के बारे में जरुर कुछ समझाया। विटिलिगो, लकवा, शुगर, कैंसर भी ऐसे ही हो सकता है क्या? और उनकी अलग-अलग stages भी? फिर तो कहीं ना कहीं स्टॉप या रिवर्स भी संभव है? सोशल अपडेट क्या और कैसे होते हैं? और उनका प्रभाव, कितने लोगों पर और कहाँ-कहाँ होता है। सबसे अहम, कैसा-कैसा होता है? जानते हैं, अगली पोस्ट में।       

नीचे पुरानी पोस्ट।         

SUNDAY, JANUARY 11, 2015

Do not know why, some trailers keep on coming time and again? And you cannot resist but to watch. Though I do not like much dishum-dishum and violence but I found this one interesting to watch, especially the story. 
I am not a movie buff and rarely watch movies in theaters. So do not know, if I will watch this one or not, but trailer is interesting. 


In the world, fight is all about fractions, factions, views difference and control. It's kinda my way or no way. Day by day, with the inventions of new technologies, this fight is getting uglier and manipulative. Public want more transparency. Dictators need more and more secrecy, on whatever name. 

No comments:

Post a Comment