Search This Blog

About Me

Happy Go Lucky Kinda Stuff! Curious, atheist, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Writing is drug, minute observer, believe in instinct, in awesome profession/academics. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Friday, January 12, 2024

सहायक रोबोट्स

जिनके लिए Biomimicry थोड़ा ज्यादा वाला hitech संसार हो गया, ये पोस्ट उनके लिए। चलो थोड़ा हॉउस हैल्प रोबोट्स या सहायक रोबोट्स से मिलते हैं।  

जिसे हम काम वाली, आया, हैल्पर, डोमैस्टिक हैल्प जैसे नामों से बुलाते हैं, अगर उनकी जगह मशीने काम करने लग जाएँ तो? ये चूहा-दौड़ की पैदाइश ज्यादा हैं शायद, या कहो जरुरत शहरों की भागदौड़ वाली ज़िंदगी की? या जितनी ज्यादा टेक्नोलॉजी बढ़ेगी, उतना ही ज्यादा मशीनों का प्रभाव, बुरा या भला। मिलते हैं कुछ सहायक मशीनों से और जानने की कोशिश करते हैं, थोड़ा-बहुत उनके बारे में की वो कैसे काम करती है। 

सहायक रोबोट्स अलग-अलग तरह के होते हैं, काम के अनुसार। जैसे Domestic हैल्प के रूप में : 

वैक्यूम क्लीनर रोबोट्स (Vacuum Autocleaners)

लॉन मोवर रोबोट्स (Lawn Automovers)

क्लोथ्स आयरन और फोल्डिंग रोबोट्स (Cloths Iron Smart and Foldimate Type Robots)

बच्चों के खिलौने या पढ़ाई के हेल्पर्स (Personal Helps, Entertainments Toys and Educational Robots)

खेती-बाड़ी में सहायक या डेरी हैल्पर्स (Farm Helps Robots)

स्विमिंग पुल क्लीनर्स (Pool Cleaners Robots)

और भी बहुत तरह के रोबोट होते हैं। जैसे -- 

स्कूल, यूनिवर्सिटीज में पढ़ाने के लिए या शोध में सहायक 

तरह-तरह की कंपनियों या फैक्टरियों के अलग-अलग उत्पाद बनाने में सहायक 

सेना, थल, जल और वायुसेना या मिलिट्री सहायक रोबोट्स 

जिनका खतरनाक रुप Humanoids भी हो सकते हैं और Biomimicry Style कोई और जीव भी। मतलब, सिर्फ मशीन ना होके, मशीनों और जीवों के मिश्रित रोबोट। 

इनमें सबसे खतरनाक अभी तक सामाजिक घड़ाईयोँ के रुप में जो समझ आया, वो है, इंसान को ही रोबोट की तरह प्रयोग करना या कहना चाहिए की ज्यादातर दुरुपयोग। वो भी खुद उनके अपने खिलाफ। और उसपे ऐसे, की उन्हें खबर तक नहीं। लगे ऐसे, जैसे वो सब खुद ही कर रहे हैं या बोल रहे हैं। बाकी रोबोट्स के बारे में तो थोड़ा बहुत पढ़ा हुआ था या मूवीज में देखा हुआ था। मगर मानव रोबोट घड़ाई के इस संसार को जानना और रोज-रोज यूँ सामाजिक सामान्तर घड़ाईयोँ के रुप में देखना, मेरे लिए वैसे ही नया है जैसे कोढ़ वाले संसार को जानना। और भेझा खराब करने वाला (विचलित करने वाला) भी, लोगों की ज़िंदगियों पे इनके दुस्प्रभाव देखके, जो ना बच्चों को बक्शते हैं और ना ही बुजर्गों को।       

इस पोस्ट में ज्यादा जटिल रोबोट्स की बजाय, छोटे-मोटे रोजमर्रा के कामों में प्रयोग होने वाले रोबोट्स से मिलते हैं। क्यूँकि, वो इस रोबोटिक संसार की जैसे ABCD हैं।  

No comments:

Post a Comment