सोशल इंजीनियरिंग और बीमारियों के सोशल अपडेट 4
में आपने पढ़ा
BP कैसे होता है (Blood Pressure)?
नसों की बीमारी क्या होती है (Nerves Problems)?
लकवा कैसे लगता है (Paralysis? Paralytic Attack?)
Lifestyle Problem?
Tension/s का होना?
डेरी उत्पादों का ज्यादा खाना-पीना?
या हानिकारक फैट्स का ज्यादा खाना-पीना?
ये नसों की बिमारियों वालों को इतना नारियल पानी क्यों बताते हैं? कहाँ से आता है ये? और कब से इसके, इतने गुणों के बारे में प्रचार-प्रसार हुआ है?
चलो, थोड़ा-सा और जोड़ते हैं उसमें
अगर आपको अपने आसपास ऑक्सीजन की कमी लग रही है, तो वो सच में भी OXYGEN की कमी हो सकती है और BP जैसी कोई शिकायत भी। क्या हो, अगर OXYGEN Cylinder की बजाय, ऐसा कुछ लग जाय जैसे, NITROGEN GAS? आम आदमी को थोड़े ही पता होगा वो OXYGEN Cylinder है या कोई और?
ये तो ऐसे ही एक प्रोफेसर की FB वाल पे पढ़के दिमाग में आया। पढ़े-लिखों तक को कहाँ पता होता है, की जो दवाई हमें दी जा रही है, वो सही है की नहीं? हम तो उसपे लिखा तक नहीं पढ़ते, जब तक कोई खतरा ना नजर आए, खासकर जब कोई एडमिट होता है। और पढ़ भी लेंगे तो अंदर क्या है, इसकी गॉरन्टी हो सकती है क्या? सब विश्वास पे चलता है। मगर कोरोना के वक़्त के हादसों को जिन्होंने थोड़ा पास से झेला हो, वो कैसे विश्वास करेंगे?
नसों की बीमारी और नारियल पानी? थोड़ा और जानेंगे उसके बारे में, आगे किसी पोस्ट में।
No comments:
Post a Comment