कौन हैं ये?
ये तो पता नहीं। मगर इसको देखकर जो समझ आया --
Engineering
इंजीनियरिंग, मतलब कला, काला-जादू जैसे? या कोई कालिख जैसे? या कुछ ऐसा इंजीनियर करना, जो आम आदमी की सोच से ही बाहर हो? जिसका इंजीनियर की डिग्री से नहीं, बल्की कोढ़ से मतलब हो। जैसे कोई टिफ़िन ऑफिस रखना? या घर या बाथरुम में कैद करना। या कैद कर, जैसे किसी सिस्टम का ही अपहरण करना। या जमीन के कागजों पे हस्ताक्षर लेकर, अपहरण करने जैसा। महा-शातीर या महा-चाणक्य या महा-कलाबाज़ लोग ही कर सकते हैं ऐसा? कुछ ऐसा, जिसपे यकीन करना ही मुश्किल हो? इंजीनियरिंग ऐसी होती है? ऐसे लोगों को तो आम भाषा में कुछ और ही बोलते हैं ना? गुंडे, मवाली, Crook जैसा कुछ?
वो कोई खास वक़्त पे, खास जगह से आया, काला-धागा भी हो सकता है या ऐसा-सा ही कुछ और भी। जहाँ पट्रोल, हरा ही हरा होगा, Crime Patrol जैसे। और कोढ़ होंगे, जैसे कोई राक्षस या राक्षसी। चिढ़ा रहा हो जैसे। या शायद हंस रहा हो जैसे, आपपे? अपने आपपे? या देखने वालों पे? अलग-अलग लोगों के लिए, जिसका मतलब अलग-अलग हो सकता है। इंजीनियरिंग की ऐसी-ऐसी और कैसी-कैसी डिग्री कौन लेता है? और कहाँ-कहाँ दी जाती हैं, ऐसी डिग्री?
Entire Political Science
राजनीती का मतलब हम जैसे क्या समझते थे? और अब क्या समझ आ रहा है? दुनियाँ जहाँ का सारा ज्ञान और विज्ञान मिला के जो बनता है, उसे राजनीती कहते हैं। नहीं, राजनीती विज्ञान कहते हैं। अरे नहीं रे, उसे Entire Political Science कहते हैं। जिसका मतलब, लोगों को अपने अधीन करना होता है। और बेवकूफ लोग सोचते हैं, सेवा करना ?
No comments:
Post a Comment