Search This Blog

About Me

Happy Go Lucky Kinda Stuff! Curious, atheist, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Writing is drug, minute observer, believe in instinct, in awesome profession/academics. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Monday, November 13, 2023

आओ मानव-रोबोट (मुखौटे) घडें? 2

मानव-रोबोट या मुखौटे घड़ने से पहले, जितनी ज्यादा जानकारी उस इंसान की होगी, जिसका मुखौटा घड़ना है, उतना ही आसान, उसके अलग-अलग तरह के मुखौटे घड़ना होगा। 

एक 10-मुखौटों वाला किरदार, हम रामायण में पढ़ते हैं, रावण। मतलब उसे जीत के लिए बहुत तरह के किरदार बदलने आते थे। या कहो की चालाकियाँ या छल के तरीके। इसीलिए उससे जीतना मुश्किल था। ऐसे ही कुछ हकीकत के किरदारों को जानने की कोशिश करते हैं, जो अपने वक्त के बादशाह रहें हैं, अपने-अपने क्षेत्र में। अगर मुखौटों की बात करें तो King of Pop सही रहेगा शायद, Michael Jackson

सुना है, ये माइकलस Editing में बड़े माहिर हैं। चलो माइकल जैक्सन के बचपन से, आखिरी दिनों तक के चेहरों पे गौर फरमाएँ? सर्जरी पे सर्जरी ? या Rasism शायद? 



माइकल जैक्सन और Moon-walk? 

इसके इलावा क्या कुछ था, King of Pop के signature choreographic movements में ?

Shuffle, Gliding, Slide, Fluidity, Agile, Dynamic, Spin, Anti Gravity Lean, The Robot and Mechanical Machine Moves
   
यूँ लग रहा है, जैसे गाने या डांस नहीं, बल्की Genetic Engineering के तौर-तरीकों के बारे में पढ़ रहे हैं। ये और ऐसा ही कुछ जादू में भी प्रयोग होता है शायद? 
थोड़ा-सा अपने वक्त से आगे। उसपे Offensive और vulgur भी, पश्चिम के लिहाज से भी। Extreme, हर तरह से? इस कोरियोग्राफी में, विज्ञान भी अहम है। पर आम आदमी इतना कहाँ सोचता है, विज्ञान और डांस? शायद वैसे ही, जैसे विज्ञान और राजनीती? या राजनीतिक विज्ञान और धर्म और रीती-रिवाज और मनोविज्ञान और मानव रोबोट घड़ाईयाँ? उसपे, आम आदमी का रोबॉटिकरण? 

SciFi मूवीज देखनी चाहिएँ। वहाँ से इंसान के रोबॉटिकरण की दुनियाँ को समझना और आसान हो जाएगा। आएंगे कुछ एक ऐसी फिल्मों पे भी। खासकर, हॉलीवुड से। 
अभी तो King of Pop के signature choreographic movements को देखिए 

No comments:

Post a Comment