धरती का भी दिन होता है? सुना है, है, 22 अप्रैल।
किसने शुरू किया होगा? क्यों शुरू किया होगा? और क्या सोचकर? इतने सालों पहले भी लोगों को धरती की चिंता होती थी। और आज भी होती है? अच्छा है।
जैसे आज के हमारे नेता लोग, शायद कुछ-कुछ ऐसे बोलते हैं --
Save Earth
और मेरे जैसे को किसी को लग रहा हो। अरे। ये तुमने H#30, Type-4 में क्या मचा रखा है? पीछे के लॉन की घास फाड़कर, आगे के लॉन में और आगे के लॉन की घास फाड़कर, पीछे के लॉन में? ये MDU वाले कैसी पढ़ाई करवा रहे हैं, तुमसे? ये बागवानी वगैरह का शौक तो सही है, मगर ये इधर-उधर, कैसे-कैसे एक्सपेरिमेंट्स में लगी रहती हो तुम? कुछ शौक, कुछ एक्सपेरिमेंट्स और कुछ मजबूरी शायद? जब आपसे सब हॉउस हेल्प्स छीन लिए जाएँ? तो आप खुद ही एक मजदूर भी हो जाते हैं। नहीं? जब उसी दिन ये विडियो ऑनलाइन देखी तो एक बार तो लगा, कुछ भी? कैसे-कैसे फेक वीडियो और फोटो बनाके पेलते रहते हैं, लोग? अब इतने महान नेता लोग, ऐसी उबड़-खाबड़ घास बीच में रख कर, कोई मीटिंग करेंगे या ऑनलाइन कांफ्रेंस?
अब अमेरिकन हैं तो ऐसा कुछ संभव है शायद, जैसे गोल्फ़ पे BIDEN और TRUMP तू-तू, मैं-मैं? अब वो चारा घोटाला या चाय, कॉफी या पकौड़े बेच लो, थोड़े ही करेंगे? खैर। आपके यहाँ धरती दिवस पे क्या करते हैं?
No comments:
Post a Comment