बचपन में आपमें से बहुतों ने, बुझो तो जाने जैसी पहेलियाँ या तस्वीरों वाले या शब्दों या वाक्यों वाले, किसी ना किसी तरह के, छोटे-मोटे भेद या छलावे जरुर पढ़े, सुने, देखे या हल किए होंगे। आओ ऐसा ही कुछ ऑनलाइन या ऑफलाइन जानने की कोशिश करते हैं। पहले ऑनलाइन।
आपने कोई वेबसाइट खोली और लगा, शायद-से गड़बड़ घोटाला है। वो वेबसाइट सरकारी भी हो सकती है और प्राइवेट भी। असली वेबसाइट की हूबहू कॉपी जैसी होते हुए भी, असली सन्देश का गुड़-गोबर किए हुए। ज्यादातर, आम आदमी को जिसमें असली और नकली का भेद ही समझ ना आए। इसलिए, जब हूबहू कॉपी बोला जाता है तो मान के चलो, वो असली नहीं है या हक़ीकत जैसा दिखते हुए भी घपला है। मतलब, असली की कॉपी करके छलावा करने जैसा खेल है, जुआ है या राजनीती है।
या कुछ ऐसा भी हो सकता है की जब आप किसी असली वेबसाइट पे क्लीक करें और वो आपको कहीं और ही पहुँचा दे। जैसे, मान लो मैंने UIET, MDU की वेबसाइट पे क्लीक किया और खुला क्या?
ये
1. Party Wear Saree
2. Upsc 2024
3. Digital Board
इसके इलावा कोई खास रंग या इमेज या नंबर वगैरह कुछ भी हो सकता है। मतलब साफ़-साफ़ सन्देश है, खतरा। या ये ज़ोन आपके लिए सुरक्षित नहीं है। या सन्देश में ही छलावा भी हो सकता है।
मान लो आपने किसी सरकारी बैंक की साइट खोली या लॉगिन की कोशिश की, मगर नहीं हुआ। और कहीं किन्हीं सोशल साइट्स पर कुछ ऐसे सन्देश मिलें, जैसे ये
SBI और Electoral Bond? अब ये क्या है?
इससे पहले जॉब जॉइनिंग और Electoral Bond (2008) या उसमें हेरफेर की कोशिश (2014) जैसा कुछ पढ़ा था। मगर समझ कुछ ख़ास नहीं आया।
अब बैंक का Electoral Bond से क्या लेना देना? ये अजीब Electoral Bond है, कहीं भी, किसी भी फॉर्म में आ सकता है। और हम जैसे आम-आदमी क्या सोचते हैं?
यही नहीं, इसके बाद सोशल साइट्स पे मोदी का परिवार ट्रेंड चलने लगे। अब ये क्या घपला है? कैसे पढ़ेंगे इसे आप? कुछ शब्द हैं। कुछ खास रंग हैं। म्यूजिक और असली हो ली जैसा कुछ चल रहा है शायद?
ये मोदी को क्यों प्रोमोट कर रहा है?
सरकारी माल किसी के बाप की प्राइवेट प्रॉपर्टी है क्या?
चलो इसी दौरान सोशल मीडिया पे ट्रेंड कुछ और समझने की कोशिश करते हैं
ये क्या है?
अखंड भारत?
या टुकड़े टुकड़े गैंग?
या असली भारतीय T rue हैं?
ट्रम्प जैसा लग रहा है शायद?
T ru m p ?
True Indians मतलब रोड़ा? या रोड़े?
इंदरधनुष नहीं?
या Pakistani T?
और rue Indians?
अब इसी अखंड भारत का कुछ हिस्सा है जो देशद्रोही है?
और South Indians?
वो सब Foreigners हैं?
7 sister states? Who Cares?
और बांग्लादेश?
और ये कौन खास लाइट ऊपर से पड़ रही है?
चलो राजनीती के किसी और रंग को, किसी और प्रदेश की राजनीती से जानने की कोशिश करें?
अब ये India Today ने क्या "अइ, अई, ओ, सुकु-सुकु" जैसा कुछ
कुत्ते, बिल्ली का खेल चला रखा है?
कोई प्रतिभा काला कुत्ता लेकर बैठी हैं
तो कोई जेब में कई सारे पैन?
कोई सिर पे खास टोपी तो गले में?
और अहम
आपके आसपास, आजुबाजु या दायें-बाएँ, कौन-कौन और किस रंग-रुप या रंग-ढंग में बैठा है या खड़ा है? या क्या दर्शा रहा है ?
और राजदीप सरदेसाई?
ये कौन-सा लैपटॉप है?
और कोई खास डिज़ाइनर कवर?
और भी कितना कुछ है, इस एक छोटी-सी तस्वीर में?
चलो कोई और टॉपिक और इमेज देखते हैं
कैसे पढ़ेंगे इसे आप?
Bionic और AI Fence?
गूगल सर्च या कोई भी सर्च इंजन जबर्दस्त फ़िल्टर करके दिखाता है
ये यूट्यूब या किसी भी सर्च परिणाम के लिए भी ऐसा ही है।
और जब वो कहते हैं की ये फ़िल्टर आप जो सर्च करते हैं, उसके अनुसार है?
जी हाँ, बिल्कुल उसके अनुसार।
मगर?
जरुरी नहीं सर्च करने वाले के हक़ के लिए या फायदे के लिए
बल्की,
उसे हर तरह से निचोड़ने के लिए?
जिन्होंने ये फ़िल्टर इंजन लगाए हैं, उनके फायदे के लिए?
मुझे ऐसा ही समझ आया। हो सकता है ये सारा सच ना हो।
कैसे?
आप सोचो। आगे जानेंगे इन्हें भी।
No comments:
Post a Comment