About Me

Just another human being. Trying to understand molecules of life. Lilbit curious, lilbit adventurous, lilbit rebel, nature lover. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct. Sometimes feel like to read and travel. Profession revolves around academics, science communication, media culture and education technology. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Wednesday, June 7, 2023

PPF -- Transfer-Adjustment?

आप बैंक में पैसा क्यों जमा करवाते हैं? ताकी जरुरत पड़ने पे आपके काम आ सके। घर पे सुरक्षित नहीं होगा। बैंक में सुरक्षित होता है? उसपे थोड़ा बहुत ब्याज भी मिलता है। 
या कोई और वजह भी हो सकती है? 

मान लो, आपके दो बैंको में अकाउंट हैं। आप नौकरी करते हैं और एक बैंक की शाखा (SBI)आपकी कंपनी या इंस्टिट्यूट में भी है। उसी में आपकी तन्खा भी आती है। आपका अपने इंस्टिट्यूट या कंपनी से कोई झगड़ा चल रहा है। आपने नौकरी छोड़ भी दी और नहीं भी। अब इंस्टिट्यूट या कंपनी ने आपकी 10 -15 सालों की जो बचत है उसे रोक दिया। जब तक आप वहाँ से उनकी TERMS और CONDITIONS के अनुसार नहीं निकलेंगे, तक तक आपको हर तरह से बिठा दिया। न आप अपने मुताबिक कहीं कुछ कर सकते। न भारत छोड़ कहीं बाहर जा सकते। उसपे झूठे केसों में जेल में पटक देंगे, के डरावे अलग से। 
  
एक होता है PPF, जिसमें इंस्टिट्यूट या कंपनी का कोई लेना-देना नहीं होता। क्युंकि वो आपका अपना अलग से बचत खाता है। आप उसे तो निकाल ही सकते हैं ना? SBI वाले बताते हैं की ऐसा नहीं हो सकता। थोड़ा-सा पैसा है और वो भी फलाँ-फलाँ नाम पे हज़म हो जाएगा। फिर कहीं से सलाह मिलती है की दूसरे बैंक में ट्रांसफर करवा लो, तब तो मिल सकता है। ये भी सही है और आपने PPF ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर दिया। SBI वाले इधर-उधर के नखरे और धक्के खिलाते हैं। जो काम मुश्किल से आध-पौने घंटे का था उसे 3-4 दिन में करते हैं। पहले बोलते हैं आप चैक ले जाना और दूसरे बैंक में जमा करवा देना। और हो गया काम। मगर फिर कुछ फ़ोन आते हैं, और विकास वाली 25-नंबरी नौटंकी चलती है। फिर आपको बताया जाता है की चैक आपको नहीं दे सकते और किसी प्रदीप को बुलाके बोलते हैं, की ये दे आएगा। आप 3.00 PM पे ICICI चले जाना और आपका काम हो जायेगा। 6th-मई को अगर आप News-24 देखेंगे तो शायद करनाल स्पेशल कोई न्यूज़ मिल जाए। मैडम बाथरूम में छुप गयी और काम नहीं कर रही। 

9th मई से शुरू होते हैं ICICI के धक्के अपना ही पैसा निकलवाने के लिए। दो दिन, 4 दिन, 10-दिन, 20-दिन। आखिर थोड़ा-सा पैसा, अपने ही अकाउंट से निकलवाने के लिए और कितने दिन? 
Are not we living in the age of Online ease of doing work?  इत्ते से काम के लिए आखिर कितने धक्के और बहाने?

एक महीने बाद, मतलब कल 6th जून, आप फिर से जाते हैं। 2-3 घंटे की बहस के बाद आपको बोला जाता है की Sunday तक पैसे आपके saving account में आ जायेंगे। आप पूछते हैं उस रविवार की तिथि क्या है? और बताया जाता है 9!  कितनी तारीख़ है आने वाले रविवार की? खैर, आप काफी बहस के बाद वापस घर आ जाते हैं।   
 
आज फिर से फ़ोन आता है की मैडम आपके SBI ने जो पैसे काटे हैं, आपने वो नहीं बताया। जबकि मैं SBI PPF की ऑनलाइन statement निकाल कर दे चुकी !

उसपे मोहतरमा बोलती हैं स्टेटमेंट तो SBI ने चैक लगाके भेजी हुयी है। 
तो आप मुझे क्यों धक्के खिला रहे हैं?
हमारी back end team कह रही है की आप इस साल का withdrawal कर चुके! दुबारा नहीं हो सकता! 
Interesting?  
   
आपने PPF ट्रांसफर ही इसलिए किया है की SBI में संभव ही नहीं था। पैसा हजम हो जाता। अगर वहां पैसा निकाल देते तो PPF Transfer की नौबत ही न आती। 
कितना पैसा SBI ने काट दिया, मुझे बताये या पूछे बैगर? 24000 से थोड़ा उप्पर। क्यों? उसपे लिखा है transfer-adjustment! 

मैंने SBI में कोई फॉर्म नहीं भरा withdrawal के लिए तो withdrawal संभव है क्या? फिर ये क्या है? SBI वालों ने बताया की अबकी बार का हमारा interest हमने वापस रख लिया। Interest आपको आगे वाला बैंक देगा। आगे वाला बैंक तो पैसे ही नहीं दे रहा। Interest को मारो गोली। 

शुरू में ICICI बैंक वालों ने बोला एक महीने बाद ले लेना, नहीं तो 590 रूपए कट जाएंगे। मैंने कहा कटने दो, मुझे अभी चाहिएँ। मगर नहीं। अब तो एक महीना भी हुआ। अब क्या?

आज मैडम बोलती हैं आपका SBI में Closure नहीं हुआ है। घररररर 
अब इन्हें कौन बताए की मैं पहले ही बहुत फाइल्स के closure झेल चुकी। तुम बक्स दो मुझे कहीं तो!

लो देखो, आपके अपने समाज का आम आदमी क्या-क्या झेलता है, इस crypts के जुआ बाजार में : 

या कॉपी पेस्ट https://www.youtube.com/watch?v=MFjmbGyF6zk 

No comments:

Post a Comment