Search This Blog

About Me

Happy Go Lucky Kinda Stuff! Curious, atheist, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Writing is drug, minute observer, believe in instinct, in awesome profession/academics. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Tuesday, June 13, 2023

कहाँ हो? ये क्या चल रहा है?

कुछ समझ आए तो मुझे भी बताना। मेरी एक, दो, तीन, चार वालों में ना कभी रुची थी, ना है और ना होने वाली। हाँ। जितना ज्यादा, इस वाले जुए को जानना या समझना शुरू किया है, उतनी ही ज्यादा इससे नफरत जरूर होने लगी है। और इसके दुस्प्रभावों को जानने की उत्सुकता भी। खासकर, जबसे बेहुदा और घिनौने लोगों का लूट, कूट, पीट और खदेड़ बाहर कर का, हर जगह तमाशा समझ आना शुरू हुआ। वो चाहे क्लास में रहा हो, लैब्स में रहा हो। मिटिंग्स में रहा हो। पत्राचार या इमेल्स में रहा हो। रोड पे रहा हो। बाजार में रहा हो। कैंपस घर में रहा हो या अड़ोस-पड़ोस में रहा हो। ऑनलाइन रहा हो। गूगल सर्च में या किसी और सर्च इंजन में रहा हो। यूट्यूब पे रहा हो। इधर-उधर के सोशल मीडिया पे रहा हो। नेशनल या इंटरनेशनल मीडिया में रहा हो। गवर्नमेंट्स या नॉन गवर्नमेंट्स की websites पे रहा हो। 

इन्हीं सब ने शायद मुझे इंटरनेशनल organizations और उनकी websites पे घुमाया। शायद ये जानने के लिए की यहाँ से निकल भी गए तो आगे क्या होगा? क्या चल रहा है वहाँ? कहाँ जाया जा सकता है? स्तर अलग-अलग हैं। किस स्तर को झेलने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी? और कहाँ इस सबसे निकलके आगे बढ़ने के भी अवसर होंगे? और यही खोजते-खोजते, पता नहीं कहाँ-कहाँ पहुँच गई और क्या-क्या पढ़ा या थोड़ा बहुत समझ आया। उसके साथ ये भी, की ये मोदी क्यों उड़ रहा है और ये राहुल गाँधी? ये प्रोग्राम अचानक होते हैं क्या? पढ़ा, यहाँ-वहाँ थोड़ा बहुत कहीं। अब हकीकत तो जानकार ही बेहतर बता पाएंगे।   

हर जगह Grey एरिया नहीं है। कहीं नारंगी है -- जैसे UF, USA? कहीं हरा है, कहीं पीला है, कहीं काला है, कहीं नीला है। तो फिर कहीं सफेद भी है, जैसे Nordic Region? और कहीं न कहीं, उन सबके programms, सिलेबस और रिसर्च भी उसी विचारधारा से, शायद, कुछ न कुछ मिलता जुलता-सा लगता है? कोड जैसे? जैसे मीडिया स्टडीज़ या रिसर्च की ही बात करें तो Screen Media या Smoke Screen कहाँ है ? Digital Communication?  कहाँ whiteboard specility हैं और कहाँ-कहाँ, कैसे-कैसे तारों के जंजाल भी? फाइबर फिल्टर्स कहाँ हैं और रेडिओ या टीवी कहाँ?  AI on focus and related? और IOT का लोटा कहाँ-कहाँ रखा हुआ है? लैब 4 स्पेशल जोन में क्या है? 1, 2, 3 etc. में क्या और कहाँ-कहाँ? Storytellers specialities कहाँ हैं? कहाँ अच्छी-खासी information मिल रही है, बैगर किसी दाएँ-बाएँ के भेदभाव के? और कौन इधर tilted है या उधर tilted है और बहुत ज्यादा prejudiced भी। इसके इलावा भी बहुत कुछ है। ये सब जानकारी उनके लिए जिनके प्रश्न थे, ये चल क्या रहा है और तुम हो कहाँ? 10-15 दिन US,  10-15 दिन यूरोप और ऑस्ट्रेलिया भी। क्यों वक़्त बर्बाद कर रहे हो खामखाँ या कुछ खास मिल गया? मिला कुछ नहीं, बस थोड़ी कोशिश है, थोड़ा बहुत जानने-समझने की।     

यहाँ कबुतर बहुत हैं, अड़ोस-पड़ोस में। उड़ाते रहो, बस उन्हें। एक दिन जाने क्यों उन्हें भगाते हुए कुछ याद आ गया। 

दी, थोड़ा इधर। 

हूँ?

अरे, अब थोड़ा ईधर। 

क्या है?

थोड़ा उधर?

पर क्यों?  

वो कबुतर था सिर पे, उसे हटा रही थी। खामखाँ, बीट कर जाता सिर पे। 

और आप ऊपर देखते हुए, यहाँ कहाँ है?

उड़ा दिया। 

कुछ भी? बच्चों वाली हरकतें। 

अरे मज़ाक कर रही थी।   (R Zone)

I am kinda searching, थोड़ा ईधर, और थोड़ा उधर Zone.                 

No comments:

Post a Comment