Search This Blog

About Me

Happy Go Lucky Kinda Stuff! Curious, atheist, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Writing is drug, minute observer, believe in instinct, in awesome profession/academics. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Saturday, June 1, 2024

कुन्डलीमार लोगों के लिए (M?)

 2021, सुना Resignation accept हो चुका।     Post Written on 21-11-2023

मई 2023, घर भी खाली कर दिया। और लिखित में और फोन पे बताया भी जा चुका। 6 महीने बीत चुके, मगर बचत पे कुंडली, अभी भी कायम है। क्यों? कितना और वक्त लेंगे, जाहिल, आदमखोर लोग, किसी Employee की एक छोटी-सी बचत को भी देने में?   

सुना फिर से वही, भारद्वाज के यहाँ कहीं फाइल अटकी पड़ी है?  कुछ धंधे की "फलाना-धमकानाओं" को, अभी तक लग रहा है, की कोई धंधा करने आएगी, उनके लिए? सच में?  

   

 28-11-2023

आज बहुत वक़्त बाद फोन उठा भारद्वाज मैम का। वो भी ये बताने को, की अब फलाना-धमकाना सुपरिंटेंडेंट है, वहाँ। कुछ नया नहीं। वही घिसे-पिटे पुराने पैंतरे, फाइल्स को महीनों, सालों या लोगों की मौत तक अटकाए रखने के।  

4-12-2023

M ?

M हैं क्या आप? जैसे रोड़ा कोई? या खूंठा? महाबली तो नहीं कहते आप खुद को?  या 10 -15 % से भी थोड़ा आगे निकलके, 50 % या 100 % कमीशनखोर? वही घिसे-पिटे पुराने पैंतरे, फाइल्स को महीनों, सालों या लोगों की मौत तक अटकाए रखने के।   

19 से आगे क्या आता है? 29? 39? 49? 59 ? 69? 79? 89? 99? और कितने ही 9999999?


बचत पे कुंडली, अभी भी कायम है। क्यों? कितना और वक्त लेंगे, जाहिल, आदमखोर लोग, किसी Employee की एक छोटी-सी बचत को भी देने में?

04.03.2024

ऐसा भी नहीं है की सिर्फ मेरी बचत के साथ ऐसा हो रहा है। बाकी जो घर में बचे हैं उन्हें भी किसी ना किसी तरीके से ठिकाने लगाने का काम चल रहा है। उन्हें शायद अभी तक समझ नहीं आ रहा। मुझे दिख भी रहा है। सबकुछ घर में उन्हीं द्वारा (?) उन्हीं के खिलाफ रखा जा रहा है।  घर की हर चीज़, हर हलचल जैसे चीख-चीख के बोल रही हो, सबको खाने की तैयारी चारों तरफ से चल रही है। 

Social Tales of Social Engineering  

ये तो कुंडलीमार से आगे भी कुछ हो गया। कुंडलीमार की बजाय आमदामखोर लोगों के लिए लिखना चाहिए। Assisted Murders में ये सब आता है, जो आम-आदमी को ना दिखता और ना ही समझ आता है, मगर होता है बड़े ही गुप्त तरीके से।   

No comments:

Post a Comment