कहाँ, क्या और कैसे होता है?
समाज की उस उप्परी सतह से,
समाज के नीचले हिस्से तक?
जब आपको लगे,
ये उसके साथ हो रहा है?
यहाँ तुम्हारे साथ भी हो रहा है?
और वहाँ, बच्चोँ या बुजर्गों के साथ भी?
शायद कुछ-कुछ ऐसा ही?
कहीं हो चुका?
कहीं कोशिशें, कुछ-कुछ वैसी ही?
जिसे शायद रोका जा सकता है?
कोई एक स्क्रिप्ट-सा जैसे, मगर बिन लिखा?
कोई एक कहानी-सी जैसे?
मगर बिन कही?
और हकीकत लोगों की ज़िंदगियों की
वहाँ, उस तबके के साथ?
यहाँ, इस तबके के साथ?
और फिर आगे,
किसी और तबके के साथ?
खेल जैसे, एक जैसा-सा ही
मगर, स्तर अलग-अलग होते हुए भी?
कितने एक जैसे-से ही?
और फिर भी कितने अलग जैसे-से?
क्या-क्या है, इस एक छोटे-से इंटरव्यू में?
और कहाँ-कहाँ है?
ऐसा-सा ही कुछ?
कहानी किसी सरकारी मकान की?
कहानी, उस मकान को खाली करने की?
कहानी किन्हीं XYZ की?
कहानी, किसी ट्रम्प err Trump Up की?
कहानी, हमारे, आपके सिस्टम की?
और उसे चलाने वाली ताकतों की?
या भुगतने वाले तबकों की?
कहानी, किस पाजामे की?
या किस नाड़े की?
कहानी, किस भगवान की या भगवानों की?
और उनके इर्द-गिर्द घुमते रीती-रिवाज़ों की?
कहीं लड़ाई पैसों वालों की?
तो कहीं गरीबों की?
या शायद किसी मध्यम वर्ग की भी कहीं?
No comments:
Post a Comment