Search This Blog

About Me

Happy Go Lucky Kinda Stuff! Curious, atheist, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Writing is drug, minute observer, believe in instinct, in awesome profession/academics. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Thursday, May 4, 2023

बीमार आदमी या समाज बीमार?

बीमार आदमी या बीमार समाज ?

आदमखोरों की जमात? 

जो खाती है आदमी को हर स्तर पर, 

हर पायदान पर, पग-पग पर। 

हवा साफ़ है ना पानी साफ़ है 

खान-पान में जहर की मात्रा 

कहीं है थोड़ी कम, तो कहीं ज्यादा है 

कहीं pesticides की मार, तो कहीं 

कम्पनियों से निकले जहरीले केमिकल्स 


ये सब भी जैसे कम कहाँ है? 

Pain inducers और Medicals emergencies 

राजनीति के भद्दे जुआरियों 

और शिकारियों के कारनामे 

यहाँ-वहाँ, कुकरमुत्ते की तरह उगे 

Diagnostic Centers

हॉस्पिटलों के और डॉक्टरों के 

राजनीति के और टुच्चे-पुचे नेताओं के 

मिलीभगत के कारनामे ! 

पुछ रहे हों जैसे --

बीमार कौन है?

आदमी बीमार है, या ये समाज ही है बीमार?


हर स्तर पर ज़िंदगियों से खेलता 

आदमी के खोल में छिपा शैतान 

चंद पैसों के लिए?

कुर्सियों के लिए?

सत्ता की रस्साकशी के लिए?  

आदमी के खोल में छिपे,

कितने ही आदमखोर! 

बीमार कौन है?

आदमी बीमार है या ये समाज ही है बीमार?

Naturally, whole society is not bad, that's why we are still alive. In such circumstances rather than feeling frustrated with such people, those good people need to do a bit more I guess.

No comments:

Post a Comment