नोट: कहीं से प्रेरित पोस्ट।
सोचो, अगर आपका लिखने का काम कोई मशीन कर दे, तो?
जब खुद लिख सकते हैं तो आपको लिखने की मशीन की क्या जरुरत? वो भी पैन से लिखने की मशीन? टाइप करना बहुत नहीं है शायद? हमारी लिखाई जैसा यूँ का यूँ, अगर कोई मशीन लिख दे तो? बहुतों का काम आसान हो जाएगा। नहीं?
खासकर, छोटे-छोटे स्कूल जाने वाले बच्चों का। आजकल के ये स्कूल, इतना लिखाई का काम दे देते हैं। पहले स्कूल, फिर इत्ता सारा होमवर्क। उफ़! और कोई ऐसा घर में ही पढ़ाने वाला हो, जो थोड़ा-सा भी बच्चे का राइटिंग का होमवर्क करने को मना करदे? उसपे होमवर्क पुरा किये बिना sign करने से भी मना कर दे? तो कोई तो बाहर tution वाला या फ्रेंड ढूंढ़ना पड़ेगा, जो ये काम भी करदे और किसी को बताये भी ना ! नहीं ?
आसान चीटशीट? और टीचर, उन्हें पता तक नहीं चलता की, राइटिंग थोड़ी अलग है? अब टीचर इतना कहाँ नोटिस करते हैं? वैसे कितने सारे बच्चे या बड़े करते हैं ऐसा?
Pen Plotter
Writing Machine
Or maybe even Drawing Machine ?
Interesting Technology :)
ऐसे ही अगर किसी खास विषय का Pressure दिया जाए, तो क्या होगा? वो बच्चा उस Subject से डरने लग जाएगा शायद?
No comments:
Post a Comment