Search This Blog

About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Friday, February 2, 2024

बैंको और जमीनों के अजीबोगरीब किस्से-कहानियाँ (Social Tales of Social Engineering) 10

कुछ साल पहले मैं Sign language जैसा कुछ अध्ययन कर रही थी। यूँ कहो की शुरू ही किया था। और ये मेरा पियक्कड़ भाई। पियक्कड़, गलत शब्द हैं। क्यूंकि विज्ञान के हिसाब से तो ज्यादा पीना भी बीमारी की श्रेणी में आता है। मेरे पास पहुँचता है यूनिवर्सिटी, अब यहीं रहुँगा। बढ़िया। इसका कुछ सामान भी आ गया वहाँ। सामान के नाम पे, एक एकलौती godrej की अलमारी। 


और ये चाबी? ये क्या है? ये तो जरी पड़ी है। ये भी अलमारी में ही पड़ी थी। 

यहाँ इस थोड़ी-सी जमीन पे विवाद का मतलब, लोकेशन ही सब है? उस जमीन का कोढ़ है? और फिर से किसी खास तरह की सामाजिक सामांतर घड़ाई?  ये YES! बैंक की चाबी कौन थमा रहा है?


ये यस बैंक तो नहीं है। कौन-सा बैंक है? 
VYSYA BANK?

मैंने तो ये नाम पहली बार पढ़ा। ऐसा कोई बैंक है? ये चाबी किसकी है? क्या खास है इसमें? ज़री वैसे पड़ी है। फिर इसकी फोटो क्यों चिपका दी यहाँ? 

ये मेरी चाबी है, फलाना-धमकाना वक़्त की। 
अच्छा? 
और ये अलमारी भी तभी ली थी। 
ओह-हो।    

बहुत कुछ चिन्हों और कोई मोहर जैसे-सा, सबके साथ-साथ चलता है। या कहना चाहिए की सिस्टम और राजनीती, बाजार साथ है उसमें, धकाया हुआ। बहुत कुछ पार्टियाँ बढ़ा-चढ़ा के, तोड़-मरोड़ के भी पेल देती हैं। शायद, इस godrej अलमारी के आसपास की ही कहानी, ये स्कूल वाली पुश्तैनी जमीन की है?     

चार कनाल में से दो कनाल जमीन आराम से ली जा सकती है। भला पीने वाले की जमीन लेना भी क्या मुश्किल? खासकर, अगर कोई बचाने वाला या होशोहवाश में, माँ, बहन, भाई या कोई ऐसा और रिस्ता ना हो तो। बोतल दो और ज़मीन लो और जल्दी से उसे भी चलता करो, दुनियाँ से। 

किस पे इल्ज़ाम आना है? पता चलता है की ये तो अपना ही लक्ष्यदीप है। बचाने की कोशिश कर रहा है शायद बेटा, चाचा को भी और उसकी ज़मीन को भी?

वैसे ये VYSYA से होते हुए YES बैंक तक की कहानी क्या है? 

GODREJ अलमीरा का इन सबसे कोई लेना-देना? 

YES! 16? TYPE? अरे Doc साहब, मुन्ना भाई MBBS वाले? और ये पता चलते ही किसी ने किनारा कर लिया?   

और फिर HDFC, ROHTAK? वैसे गाँव में कई सारे बैंक होते हुए, रोहतक में नया अकॉउंट खुलवाने के पीछे मकसद?      


यहाँ भी कुछ अजीब-सा है। 
ध्यान से देखो 
राशि? 
कौन सी राशि हो सकती है ये?
5,17,520. 65625 
पाँच लाख, 17-हजार, पाँच सौ बीस? 
(वैसे, चार सो बीसी, को पाँच सो बीस कब से कहने लगे?) 
अभी खत्म नहीं हुआ 
पॉइंट्स भी नोट करो 
पॉइंट 65652 

कौन-सी राशि हो सकती है ये?  वही COVID वाली? वैसे पॉइंट के बाद, जमीनों के हिसाब-किताबों में इतने सारे डिजिट लगते हैं? मुझे तो बड़ा अजीब लग रहा है। ये कौन-से वाले कोर्ट के हिसाब-किताब हैं? जानकार अगर कुछ बता पाएँ? इससे आगे भी एक फरहा और भी ज्यादा रोचक है। उसके लिए अलग से एक खास पोस्ट लिखनी पड़ेगी। 

No comments:

Post a Comment