आप क्या देख-सुन रहे हैं आजकल खबरों में?
32607
32608
32611
सोचने लगे की ये क्या हैं? कोढ़ है। सिस्टम का कोड (कोढ़)।
पिन कोड है कहीं का। University of Florida, Gainsville, USA, University Campuses, वाली पोस्ट पढ़ी क्या, 23 अगस्त को पोस्ट की हुई है? ये Chandrayan-3 वाले चाँदनाथ (Moon Landing) की खबरें उसके बाद ही शुरू हुई लगती है। नहीं ? मुझे तो ये कोई R-State वाले लग रहे हैं, शायद। जहाँ देखो, वहाँ अड़ के खड़े हो जाते हैं। वैसे आप किसी चाँदनाथ को भी जानते हैं क्या? कुछ भी कहीं से तोड़ो, जोड़ो, मरोड़ो और पेल दो। क्या जाता है?
जाता भी है शायद। बहुत कुछ। ये राजनीतिक पार्टियाँ और ये मीडिया हमें कहाँ उलझाए रखता है? हमें कहाँ व्यस्त होना चाहिए? क्या देखना, सुनना, पढ़ना या करना चाहिए? यही की ये राजनीतिक पार्टियाँ और ये मीडिया हमें कहाँ उलझाए रखता है? जब वो ऐसे ध्यान भटकाने की कोशिश करता है, तो उसके पीछे छुपाता क्या-क्या है? क्युंकि, खबर वो नहीं होती, जो ज्यादातर मीडिया दिखाता या सुनाता है, बल्की वो होती है, जो उसके पीछे छुपाता है।
इस University Campuses वाली पोस्ट के इलावा भी पोस्ट हैं या थी। उनपे भी कोई हो-हल्ला हुआ क्या?
सबसे बड़ी बात, इसी पोस्ट को एक आम-आदमी कैसे पढ़ेगा? यही फर्क है कोढ़ वाली दुनियाँ में और आम आदमी वाली दुनियाँ में।
No comments:
Post a Comment