Wrong Identity, Forgotton Identity Or Identity Crisis
क्या हो अगर आप अपना नाम भूल जाएँ?
घर का पता भूल जाएँ?
आपके घर में कौन-कौन हैं, आपको पता ही ना हो?
या वो आपके क्या लगते हैं?
आपके अड़ोसी-पड़ोसी कौन हैं, यही भूल जाएँ?
वो आपके क्या लगते हैं, ये भी भूल जाएँ?
आपका स्कूल, कॉलेज कहाँ है, ये भूल जाएँ?
या कहीं कोई नौकरी करते हैं, उसका पता भूल जाएँ?
कोई पूछे
नाम क्या है?
पता नहीं।
माँ का नाम?
पता नहीं।
बाप का नाम?
पता नहीं।
भाई-बहन?
पता नहीं।
घर का पता?
पता नहीं।
अड़ोसी-पड़ोसी?
पता नहीं?
मौहल्ला, गली?
पता नहीं।
गाँव, शहर का नाम?
पता नहीं।
करते क्या हो?
पता नहीं।
शादी हो रखी है?
पता नहीं।
बीवी बच्चे?
पता नहीं।
या गलत पहचान
जैसे
नाम क्या है?
फलाना-धमकाना
माँ का नाम?
फलाना-धमकाना
बाप का नाम?
फलाना-धमकाना
भाई-बहन?
फलाना-धमकाना
घर का पता?
फलाना-धमकाना
अड़ोसी-पड़ोसी?
फलाना-धमकाना
मौहल्ला, गली?
फलाना-धमकाना
गाँव, शहर का नाम?
फलाना-धमकाना
करते क्या हो?
फलाना-धमकाना
शादी हो रखी है?
फलाना-धमकाना
बीवी बच्चे?
फलाना-धमकाना
क्या है ये, फलाना-धमकाना?
पहचान भूल जाना या गलत पहचान बताना?
आपके साथ ऐसा-सा तो कुछ नहीं हो रहा? या शायद इससे भी ज्यादा कुछ? आपके बच्चों, युवाओँ, बुजर्गों तक के साथ? और आपको मालूम भी नहीं? या अहसास तक नहीं? ऐसा ही कुछ आपके रिश्तों या शरीर के साथ होने लगे तो?
Identity Crisis? Diseases?
पहचान संकट? या संक्रमण? या बीमारियाँ?
No comments:
Post a Comment