Search This Blog

About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Monday, July 17, 2023

मंदिर-मस्जिद और ?

मंदिर-मस्जिद और विवाद की जगह?

मंदिर-मस्जिद और फैसले कोर्ट के अधीन?  

मंदिर-मस्जिद और डरावों की वजह?

मंदिर-मस्जिद और भूत-प्रेतों की जगह या वजह?

मंदिर-मस्जिद और अन्धविश्वाशों की वजह? 

मंदिर-मस्जिद और षडयंत्रों की जगह?

मंदिर मस्जिद और राजनीती का मुद्दा?

या 

मंदिर-मस्जिद और शांति की जगह?

मंदिर-मस्जिद और विचारों का आदान प्रदान?

मंदिर-मस्जिद और संवाद की वजह?

या मंदिर-मस्जिद और लठैतों की जगह?

मंदिर-मस्जिद और कानफोड़ू स्पीकर्स? 

मंदिर-मस्जिद लड़ाई-झगड़े और फसादों की वजह?    


किसी बच्चे को जब आप मंदिर या मस्जिद के बारे में बताते हो तो क्या बताते हो? हकीकत क्या है, इन मंदिर-मस्जिदों की? 

किसी भी तरह के धंधे के अड्डे?  

लड़ाई-झगडे या फसाद की जड़?

बाज़ारू ताकतों या राजनीतिक ताजों के अधीन?

झूठ, मक्कारी के अड्डे?  

या? इसके विपरीत?

यहाँ मंदिर-मस्जिद से मतलब कोई भी धर्म। बाकी सब अपने आप जोड़ लेना। 

No comments:

Post a Comment