Search This Blog

About Me

Media and education technology by profession. Writing is drug. Minute observer, believe in instinct, curious, science communicator, agnostic, lil-bit adventurous, lil-bit rebel, nature lover, sometimes feel like to read and travel. Love my people and my pets and love to be surrounded by them.

Saturday, January 21, 2023

हम भी अगर खिलाड़ी होते

हम भी अगर खिलाड़ी होते 

हम भी बैठते जंतर-मंतर 

हमारी भी सुनता मिडिया 

और पूछता 

कुर्सियों पे बैठे अत्याचारियों से 

ऐसा क्या किया था, उस शिक्षिका ने 

जो इतनों ने घेर के, एक को मारा? 

ऐसा क्या कहा था उसने 

जो पुलिस को अपहरण करना पड़ा? 

और अपहरण करने वाले पुलिसियों को 

फ़ोन छीनकर, उसका उससे 

पुलिस अपहरण का विडियो डिलीट मारना पड़ा? 


हम भी अगर खिलाड़ी होते 

हम भी बैठते जंतर-मंतर 

हमारी भी सुनता मिडिया 

और पूछता 

क्यों भाग गए थे 2017 में 

Conditional Resignation देकर? 

क्या हुआ था ऐसा आपके workplace पर?

ऐसी क्या कंडीशन्स थी तुम्हारी?

सिर्फ़ safty और workable माहौल?


हम भी बैठते जंतर-मंतर 

हमारी भी सुनता मिडिया 

और पूछता 

कहाँ गए थे, तुम यहाँ से? 

और मिले वहाँ, किस किससे?

क्या किया तुमने वहाँ पर?

कब तक रुके वहाँ पे?


किसने बुलाया फिर तुम्हें वापस?

क्यों कर ली joining फिर से?

और कर दिया resign फिर 

क्यों कहा है तुमने, इसे enforcement?

ऐसा क्या हुआ फिरसे?


हम भी अगर खिलाड़ी होते 

हम भी बैठते जंतर-मंतर 

हमारी भी सुनता मिडिया 

और पूछता 

 क्यों टीके हो, फिर भी यहाँ पर?

क्या चाहते हो पाना, अब यहाँ से?


हम भी अगर खिलाड़ी होते 

हम भी बैठते जंतर-मंतर 

हमारी भी सुनता मिडिया 

और पूछता 

I think, I can sit outside secretariat MDU. Would this media like to come there? Media will come or not but I guess, my time to do that is not that far away?

No comments:

Post a Comment