हिंदी में क्या कहेंगे Bullying Syndrome को?
बेहुदा साँड़-सिंड्रोम?
वो जो तुम कुछ बताने या समझाने के लिए
बेहुदा संकेत करते हो
या बेहुदा ज़ुबाँ का प्रयोग करते हैं
उसे बेहुदा साँड़-सिंड्रोम कहते हैं?
शिक्षण संस्थानों में जिसे रैगिंग कहते हैं
वही, जिसपे बैन है
वही, जो बहुत-सी ज़िंदगियाँ खा चुका
हाँ, उसीके भद्दे और बेहुदा रूप को
बेहुदा साँड़-सिंड्रोम कहते हैं?
वो जो गली-चौराहे पे अनपढ़-गँवार
और ठाली और जाहिल करते होते हैं
किसी को बेवजह परेशान करने के लिए
वही अगर
अपने आपको पढ़ेलिखे कहने वाले भी करने लगें?
तो शायद उसे वो बहरे लोगों को
सांकेतिक भाषा में बताना बोलने लगेंगे?
वही, जो राजनीतिक मंचों पे भी बहुत बार देखने
या सुनने को मिलेगा
उसे किसी की रैली पिटना भी बोलते हैं?
गुप्त तरीके से --
तुच्छ और नीचता का पैमाना भी?
और उसे भी हम बेहुदा साँड़-सिंड्रोम कह सकते हैं?
कहीं कुछ गलत लिखा हो तो कमैंट्स आमंत्रित हैं। संवाद तो जरूरी है ना, विवादों को दूर करने के लिए।
No comments:
Post a Comment