और इसलिए इन्हें हम चुनते हैं, अपने MP या MLA?
कौन हैं ये लोग?
कैसे चुने जाते हैं?
जिसे पार्लियामेंट कहते हैं, वो असलियत में हैं क्या?
सबसे बड़ी बात, वहाँ बैठकर या वहाँ से बाहर आकर, हमारे MPs या MLAs करते क्या हैं?
किसके लिए काम करते हैं?
ये प्रश्न किसी एक नेता के लिए नहीं, बल्की सब पार्टियों के लिए है।
मान लो ये नेता लोग झूठ-मूठ के हैं। मान लो --
एक केस लेते हैं अभी स्पीकर वाला। माइक्रोफोन क्यों और किसने बंद कर दिया?
"बुआ ये कह रहा है, मक्रोफोन ऑन करो"
वो copilot से कुछ प्रश्न सॉल्व करना चाह रही थी। नया-नया शौक पैदा हुआ है।
हाँ। Settings में जाओ। Privacy Settings पे क्लिक करो। और माइक्रोफोन ऑन कर दो।
पर ये तो ऑन ही नहीं हो रहा।
दिखाओ।
हम्म्म। कलाकारों ने कल्याण किया हुआ लगता है। पता नहीं कहाँ से की हुई हैं ये settings block और क्यों?
आप मुझे अपना लैपटॉप दो फिर।
ना, मुझे भी काम करना है। तुम्हारा ही ठीक कर दूँगी।
करो फिर।
टाइम लगेगा।
मुझे अभी चाहिए।
उसमें टाइम लगता है। बुआ को कम्प्युटर इन गड़बड़ करने वाले कलाकारों जितना नहीं आता। विंडो ही फिर से install कर दूँगी।
कितना टाइम लगेगा उसमें?
लगेगा।
रात को करुँगी।
अभी क्यों नहीं?
अभी बुआ काम कर रहे हैं। आप भी कोई और काम कर लो। ये मैं बाद में करवा दूँगी।
ये Om Birla (Speaker, Parliament) कौन हैं?
और ये पार्लियामेंट?
Shashi Tharoor (MP) पे ही कटाक्ष क्यों हुआ?
और ये Deepender Hooda (MP) क्या कह रहे हैं?
ये MP ही हैं, ना?
हमारे MP, इन मार्शल पे भी थोड़ा प्रकाश डालेंगे? जो दूसरों के लैपटॉप्स, फोन्स वगैरह में घुसे पड़े हैं, उल्टे-पुल्टे काम करने के लिए। नाम तो बता दो कम से कम।
कौन हैं ये मार्शल? क्या करते हैं?
माइक्रोफोन on-off पार्लियामेंट में?
कहाँ-कहाँ है ये पार्लियामेंट? यहाँ भी, वहाँ भी, वहाँ भी। और जाने कहाँ-कहाँ?
वैसे अच्छा काम है, जो समाज में चल रहा है, उसे बताना, दिखाना या समझाना। अगर बिना कोई जुर्म किए ऐसा संभव हो तो। क्यूँकि बहुत-सी पार्टियाँ तो ऐसे-ऐसे सामान्तर केस घड़ रही हैं, जो अपने आप में ही हो रहे जुर्म से कहीं बड़े जुर्म हैं। फिर चाहे वो रिश्तों की जबरदस्त तोड़फोड़ हो या बीमारियाँ या ऑपरेशन्स। या लोगों को दुनियाँ से ही उठा देना। और ऐसा हर रोज हो रहा है, सारे संसार में।
Speaker और Microphone की कहानी में Copilot का क्या रोल है? ये इसी के लिए बंद किए गए हैं या और भी ऐसे-ऐसे AI (Artificial Intelligence) प्रोडक्ट्स के लिए?
No comments:
Post a Comment