Cryptic Code and Manifestations and Manipulations
गुप्त सन्देश (cryptic code)
क्या-क्या हो सकते हैं?
वो सब, जो आप देख सकते हैं, सुन सकते हैं, महसूस कर सकते हैं।
आमजन कहाँ-कहाँ प्रयोग करते हैं?
बच्चे को चॉकलेट, टॉफ़ी या कोई और खाने की वस्तु चाहिए मगर सबके सामने नहीं बताना हो।
कहीं, किसी खेल की ईजाजत न हो, मगर खेलने जाना हो।
बच्चो का खेल-खेल में, एक दूसरी टीम के ख़िलाफ़ गुप्त चाल चलना। उलटे-सीधे नाम निकालना।
बच्चों या बड़ों का इशारों में बातें करना।
ये गुप्त सन्देश, किसी भी तरह के हो सकते हैं। वो सब जो आप देख सकते हैं, सुन सकते हैं, महसूस कर सकते हैं। अलग अलग शब्द, रंग, चिन्ह, भौतिक, मौखिख, कुछ भी, किसी भी रूप में, प्रकार में। घर में, दफ्तर में, रोड पे, अस्पताल में, मंदिर में, मस्जिद में, बाजार में।
एक ही तरह के गुप्त सन्देश का मतलब, आपके लिए कुछ हो सकता है और किसी और के लिए कुछ और। जीव विज्ञानं (Biology), कंप्यूटर विज्ञानं (Computer Science), जैसे विषयों में तो बहुत-सी पढ़ाई ही गुप्त संदेशों (codes) में होती है। वो सब कहाँ से आया? सीधी-सी बात किसी ने बनाया, लिखा या घड़ा। लिखने वालों ने उसमें अपने-अपने कायदे-नियम लिखे। उनमें लिखा होता है, किस गुप्त-सन्देश का मतलब क्या है, या क्या-क्या हो सकता है। वो दुनिया भर में, एक जैसा ही मतलब लिए होते हैं। कुछ में, आप बदलाव कर सकते हैं। इसी को बदलना, तोड़ना, जोड़ना, मरोड़ना या खत्म करना कहते हैं। अंग्रेजी में जिसको हम Cryptic Codes, Manifestations and Manipulations भी कह सकते हैं। इनको जानने समझने वाले खुद भी, अपने घड सकते हैं, अगर उनमें इतनी क़ाबलियत है तो।